एक स्कूली लड़की से सरेआम छेड़छाड़ करने वाला आरोपी युवक की 48 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नही किये जाने से यादव समाज ने सौपा ज्ञापन

(सरायपाली काकाखबरीलाल). सरायपाली में 14 फरवरी को सुबह एक स्कूली लड़की से सरेआम छेड़छाड़ करने वाला आरोपी युवक की 48 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नही किये जाने से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है । इस बात को लेकर अब स्थानीय लोगो मे भी गुस्सा फूटने लगा है । इस संबंध में सर्व यादव समाज द्वारा आज थाने में ज्ञापन देकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है ।इस संबंध में सर्व यादव समाज के अध्यक्ष पवन यादव व पार्षद हितेश यादव के नेतृत्व में एक 23 सदस्यो का दल थाना प्रभारी से मिलकर इन बातों से अवगत कराया व ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के अनुसार 14 फरवरी को हमारे समाज से संबंधित एक स्कूली लड़की के साथ स्थानीय गेरेज में काम करने वाला युवक शाहबाज खान उर्फ बाबा द्वारा बत्तमीजी करते हुवे हमला किया गया । रिपोर्ट लिखने के 48 घंटो बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही होना दुखद है । ज्ञापन में कहा गया है कि इस तरह की ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए कड़ाई से कार्यवाही होनी चाहिए । वही पीड़ित परिवार में इस घटना को लेकर भय भी व्याप्त है । ज्ञापन देने वालो में पवन कुमार यादव ( अध्यक्ष ) , हितेश यादव ( पार्षद ) , दूर्वादल यादव , ज्योति यादव ,फ़क़ीर यादव , मनोज यादव , पप्पू यादव , राकेश यादव , जित्तु यादव , यशवंत यादव , विजय यादव , भानु यादव , टिंकू यादव , मनकू यादव , वीरेंद्र यादव , भजन यादव , मुकेश यादव ,संदीप यादव , निर्मल यादव ,दीपक यादव , चरण यादव , कैलाश यादव व विजय यादव उपस्थित थे ।

























