राज्य स्तरीय सेल्फ डिफेंस एंव मास्टर ट्रेंनिग सेमिनार का आयोजन सम्पन्न हुआ

भंवरपुर/बसना (काकाखबरीलाल)। राज्य स्तरीय सेल्फ डिफेंस एंड मास्टर ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन दिनांक 15 से 16 फरवरी 2020 स्थान बंसूला, बसना जिला महासमुंद में किया गया था। जिसमें सिहान वरुण पांण्डेय मुख्य प्रशिक्षक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सोतोकान कराटे एसोसिएशन , एंव मुख्य सहायक प्रशिक्षक – सेसाई उपेंद्र प्रधान, सेसाईं संजय पंडा, सेसाई आर पटेल , सेसाई रानू मैम, महासमुंद जिला अध्यक्ष सेसाईं डिजेंद्र कुर्रे, बसना ब्लाक अध्यक्ष खिलेश्वर बरिहा, के मार्गदर्शन में यह सेल्फ डिफेंस सेमिनार मास्टर ट्रेनिंग संपन्न हुआ। इसके माध्यम से प्रशिक्षण ले रहे राज्य भर के 200 प्रशिक्षकों को अपनी आत्मरक्षा के लिए पंच चलाना, किक चलाना, चाप चलाना, आई किते चलाना, एवं काता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। निश्चित ही यह प्रशिक्षण प्राप्त करके प्रशिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अपने अंचल में सेल्फ डिफेंस को और बेहतर सुचारू रूप से चलाने में यह बेहद फायदेमंद प्रशिक्षण रहा।

फायटिंग में बसना ब्लाक से प्रथम स्थान पर खिलेश्वर बरिहा, सुनिल जांगड़े, केदारनाथ दीवान, तथा द्वितीय स्थान पर नांगेश्वर खुंटे , फाल्गुना सिदार एवं तृतीय स्थान पर शंकर सिदार, हेमराज टंडन का रहा । साथ ही सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया और अपने अंचल का नाम रोशन करने हेतु शिहान वरुण पाण्डेय द्वारा समस्त प्रशिक्षकों को शुभ आशीर्वाद दिया गया।