सरायपाली

सरायपाली:श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर चेकपोस्ट झिलमिला हेतु समिति का गठन

 

सरायपाली( काकाखबरीलाल).शहर के प्राचीनतम शिव मंदिर चेकपोस्ट झिलमिला में श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार हेतु बैठक रखी गई और समिती का गठन किया गया जिसमें समिति का नाम महादेव मंदिर के नाम से ही श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर समिति, चेक पोस्ट, झिलमिला प्रस्तावित किया गया।समिति के लिए सभी पदाधिकारी का चुनाव सर्व समिति से निर्विरोध किया गया
अध्यक्ष श्री लखनलाल पटेल जी,
उपाध्यक्ष श्री राघव प्रधान जी,
कोषाध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल जी,
सचिव श्री सुरेंद्र सामंतराय जी,
सह सचिव श्री अमित श्रीवास जी
को मनोनीत किया गया है साथ ही अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का चयन अध्यक्ष के अनुमोदन पर किया गया।
वार्ड क्रमांक 8 एवं वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद महोदय को सर्व सहमति से पदेन संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया
समिति के कार्यों की जानकारी देते हुए समिति के सदस्य नरसिंह अग्रवाल एवं सामंतराय (भूरू महाराज) जी ने बताया कि समिति गठन के बाद प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए , वर्तमान में आगामी सावन महीना को देखते हुए कुआं की साफ सफाई एवं शेड निर्माण, पेड़ की छटाई, एवं मंदिर परिसर में अस्थाई छावनी बनाने का प्रस्ताव किया गया जिससे मंदिर में आने वाले भक्तों को सुविधा प्राप्त हो सके एवं श्रावण सोमवार में कांवड़ियों के विश्राम आदी के लिए व्यवस्था करने हेतु प्रस्ताव किया गया

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!