सरायपाली

सरायपाली: अजय का सम्मान

 

सरायपाली  (काकाखबरीलाल).सामाजिक संस्था श्री अग्र शिरोमणि के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से

लगातार सामाजिक, देशहित व रचनात्मक कार्यों में अपनी में महत्वपूर्ण भूमिका

प्रदान करने वाले सभी विभूतियों का सम्मान किया जा रहा है।

साथ ही संस्था के

द्वारा ऐसे निर्धन व असहाय बच्चों की भी आर्थिक सहायता की जाती है, जो

आर्थिक रूप से पढ़ाई करने व जीवन यापन में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

इसी कड़ी में दूरस्थ ग्राम बड़े साजापाली के नौजवान अजय सिदार जो कि भारतीय

सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, को संस्था द्वारा उनका सम्मान उनके अस्थायी

निवास बस्ती सरायपाली में पहुंचकर किया गया। उन्हें श्रीफल व उनके समाज के

भगवान श्री बूढादेव का छायाचित्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वर्तमान में श्री

सिदार राजस्थान के निसाराबाद में तैनात हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित करने

वाले जवान अजय सिदार विगत 2011 से सेना में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। इस

अवसर पर संस्था ने कहा कि सेना में अपनी सेवाएं देना ही सबसे बड़ी देशसेवा

है। देश की सीमाओं में खड़े हमारे देशभक्त जवानों की वजह से ही हम व देश

सुरक्षित है। इस अवसर पर संस्था के मनोज अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व

पवन अग्रवाल उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!