
स्वास्थ्य सेवाएं@भंवरपुर। श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर के सौजन्य से एवं त्रिलोचन नेत्रालय, सम्बलपुर के संयोजन द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, जहां आकर आप अपना निःशुल्क जांच एंव उपचार कर सकते हैं। श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर दिनांक : 19.11.2024 दिन : मंगलवार
- समय : सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
- स्थान : श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर(सरायपाली रोड़)
- पंजीयन हेतु सम्पर्क करें : 77720 56711, 77720 56655
उपलब्ध सुविधाएँ :-
1. चालीस वर्षीय एवं दूर दृष्टि दोष के लिए चश्मे का परीक्षण ।
2. आधुनिक पद्धति से मोतियाबिंद का ऑपरेशन ।
3. बच्चों का कम्पयूटर द्वारा चश्मा परीक्षण।
4. कम दाम में चश्मा उपलब्ध।
5. मोतियाबिंद के मरिजों के लिए निःशुल्क में चश्मा, लेन्स प्रत्यारोपण एवं दवाइयों कि सुविधा ।
6. मोतियाबिंद के अलावा अन्य रोगियों को डॉक्टर से परामर्श दिया जायेगा ।
जिन लोगो में मोतियाबिंद की पहचान होगी उन्हे उसी दिन सम्बलपुर चिकित्सा हेतु ले जाया जाएगा। वे अपने साथ अपना परिचय पत्र (आधार कार्ड) और अपना मोबाइल नंबर ले आयें।
अग्रिम पंजीकरण अनिवार्य, जानकारी के लिए संपर्क करें: 77720 56711, 77720 56655
त्रिलोचन नेत्रालय, बरगड़ आर. टि. ओ. आफिस के सामने, बेहेरा नर्सिंग होम के पास (बरगड़)