बलौदा: च्वाइस सेंटर में ठगी मामला दर्ज

बलौदा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रेशम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नवागांव में रहता है , ग्राम बलौदा में प्रणय कम्प्युटर एवं डिजिटल सेवा केन्द्र के नाम से चईस सेंटर का संचालन करता है। दिनांक 29.07.2024 को विभिषण छत्तर निवासी खम्हारपाली चईस सेंटर में आया और बोला कि इस मोबाईल नंबर – ********** में 19800 रूपये फोन पे कर दो आपको नगद पैसा दे रहा हूं कहकर एक थैला दिखाया जो पैसा के आकार में बना था उसके कहनें पर अपनें मोबाईल नंबर – ********** से 03 बार में क्रमश: 7900 रूपये, 1000 रूपये, 9900 रूपये और साथ काम करनें वाले भिष्मदेव बरिहा के मोबाईल नंबर – ********** के माध्यम से उसके मोबाईल नंबर – ********** में 1000 रूपये कुल 19800 रूपये राशि को अंतरित करवा दिया उसके बाद नगद रूपये मांगे तो देने में आना कानी करनें लगा एवं घर में चलो पैसे देता हूं कहकर बहानें बाजी करनें लगा, इसी तरह विभिषण छत्तर नें अपनें मोबाईल नंबर – ********** में फोनपे के माध्यम से 19800 रूपये अंतरित करवाकर ठगी किया है। पुलिस ने318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.


























