छत्तीसगढ़बसनामहासमुंदसरायपाली

अब हर घर गूंजेगी किलकारी : निःसन्तान दम्पतियों के लिए श्री श्याम हॉस्पिटल लेकर आया है निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह, अब आईवीएफ तकनीक से बांझपन होगा दूर.. भंवरपुर क्षेत्र में पहली बार 10 अप्रैल को होगा निःशुल्क सोनोग्राफी एंव परामर्श शिविर…


    अब हर घर गूंजेगी किलकारी : निःसन्तान दम्पतियों के लिए श्री श्याम हॉस्पिटल लेकर आया है निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह
    अब आईवीएफ तकनीक से बांझपन होगा दूर..
    भंवरपुर क्षेत्र में पहली बार 10 अप्रैल को होगा निःशुल्क सोनोग्राफी एंव परामर्श शिविर…

स्वास्थ्य सेवाएं@भंवरपुर। हर घर को नन्हीं किलकारी का सुख नसीब हो ये जरूरी नहीं, कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो संतान सुख से वंचित रह जाते हैं। मेडिकल कारणों के साथ, ज़्यादा उम्र में शादी करना, खान- पान का सही न होना, धूम्रपान और शराब आदि का सेवन करने से Infertility की समस्या उत्पन्न हो सकती है और इससे जूझ रहे लोगों को कंसीव करने में अधिकतर निराशा ही मिलती है।
लेकिन अब चिंता की बात नहीं क्योंकि साइंस और बेहतरीन डॉक्टरी प्रशिक्षण से आजकल हर चीज़ का इलाज़ संभव है। IVF एक ऐसी तकनीक है जिसने कई घरों में संतान की कमी को पूरा किया है।
इसी तकनीकी को भंवरपुर अंचल के निःसन्तान दम्पतियों को यह आईवीएफ के बारे में जानने एंव इलाज के लिए आगामी 10 अप्रैल को श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां पर जिन दम्पतियों को कई सालों से बच्चे नहीं हो रहें हैं उनको जांच कर उनको सफल ईलाज बताने एंव आईवीएफ के ईलाज के जरिये बांझपन को कैसे दूर करें इस संबंध में निःशुल्क सोनोग्राफी एंव उचित सलाह दिया जाएगा जहां पर क्षेत्र के लोग आकर अपना पंजीयन कराकर उचित सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

श्री श्याम हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉ. लोकेश पटेल ने अपने संदेश में कहा कि निःसंतानता से ग्रस्त परेशान दम्पतियों के लिए हॉस्पिटल में आगामी 10 अप्रैल को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जहां पर आकर लोग निःशुल्क सोनोग्राफी एंव आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ अनुराधा चौधरी से निःशुल्क सलाह प्राप्त कर सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए ही विभिन्न प्रकार के जांच में 10% की छूट भी उनको दी जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि नि: संतान दम्पतियों के लिए आईवीएफ तकनीक चमत्कार से कम नहीं है, इससे उन दम्पतियों को जटिल समस्याओं के बावजूद संतान सुख मिला है जो आस छोड़ चुके थे। आधुनिक तकनीकों ने संतान प्राप्ति की राह को काफी हद तक आसान कर दिया है।

श्री श्याम हॉस्पिटल में 10 अप्रैल को आ रहीं आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. अनुराधा चौधरी ने बताया कि आईवीएफ निःसंतानता दम्पतियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा । आईवीएफ का आविष्कार बंद ट्यूब वाली महिलाओं के लिए हुआ था, अब इसमें काफी नयी तकनीकें आ गयी है जिससे निःसंतानता की समस्या से जूझ रहे महिला और पुरूषों दोनों को लाभ हुआ है । आईवीएफ के माध्यम से दुनियाभर में 80 लाख से अधिक दम्पती लाभान्वित हो चुके हैं।

ज्ञात हो कि दिनांक 10 अप्रैल 2024 को समय 10;30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निःशुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निःसंतान दम्पति फर्टिलिटी एक्सपर्ट से निःशुल्क परामर्श का लाभ ले पाएगें।
साथ ही अधिक जानकारी एंव पूर्व पंजीयन के लिए श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर(बसना) 7987470055 | 8103797722 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!