बसना
बरोली में पट्टा वितरण कार्यक्रम

शुकदेव वैष्णव, बसना-भाजपा मंडल गढ़फुलझर के ग्राम बरोली में संसदीय सचिव एवम विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के करकमलों से ग्रामीणजनों को पट्टा वितरण किया गया।इस अवसर पर स्थानीय सरपंच श्रीमती सरोजिनी कौशिक, मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, महामंत्री भोजकुमार साव,मंत्री कमलेश सा व , हलधर साव,महेन्द्र साव तथा तहसीलदार श्री मिश्राजी एवम पटवारी उपस्थित थे।

AD#1
























