सरायपाली : चंद्रभान बने ग्राम पटेल संघ के अध्यक्ष

सरायपाली विकासखण्ड के समस्त ग्राम पटेल की बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी आशीष वासनिक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप् में काशीराम चैधरी सेवानिवृत्त प्राचार्य उपस्थित थे। थाना प्रभारी ने पटेल गणांे को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्मार्ट मोबाईल से आपके पास काॅल करते हैं उसे न उठाये वे आपसे ठगी कर सकते हैं, पुलिस का कार्य परिवार समाज के विकास तथा अनुचित कार्यों पर रोक लगाने का है। इसलिए पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए ग्राम पटेल के रूप् में सहयोग करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि श्रीचैधरी ने ग्राम पटेल संघ के पदाधिकारियों का गठन सर्वसम्मति से किया, जिसमें अघ्यक्ष के रूप में चंद्रभान नायक इच्छापुर को बनाया गया। प्रदीप साहू केसराटाल उपाध्यक्ष, डोलामणी बेहेरा मोहगांव सचिव, तेजराम पटेल केदुवां कोषाध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में पंचानन साहू तोरेसिंहा, भैरोप्रसाद पटेल अमरकोट, रूक्मण नायक जलपुर, अक्षय कुमार कनकेबा, सुखीराम बेहेरा पोटापारा, ़ऋषिकेश प्रधान पतेरापाली, कोशन कुमार भोई पुटका, गणेश दास छिर्रापाली, राजकुमार बरिहा चिवराकुटा, भगतराम डडसेना रिसेकेला, आत्माराम चैधरी डोंगीझरन को सर्वसम्मति से बनाया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण नायक, नेहरूलाल पटेल उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्रदीप साहू ने किया। श्री नायक के अध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्होने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें पटेल संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उस पद का वे निष्ठा पूर्वक पालन करेंगे।

























