सरायपाली : नाबालिक दिव्यांग बच्ची पर अनाचार करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अपराध एवं अपराधीक गतिविधियों को देखते हुए महासमुन्द एसपी भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना, व चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपना-अपना क्षेत्र में हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों को कड़ाई से नजर रखें। इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले और थाना प्रभारी आशीष वासनिक के निर्देशन में बलोदा चैकी अंतर्गत ग्राम अंतरझोला के एक व्यक्ति द्वारा चैकी आकर लिखित शिकायत की गई थी, कि उसके 12 साल के नाबालिक बच्ची पर एक व्यक्ति के द्वारा अनाचार किया गया है। बलौदा पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी चक्रधर चैधरी पिता जगदीश चैधरी उम्र 55 वर्ष ग्राम अंतरझोला को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 376(क), (ख)342, 323, पास्को एक्ट की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। बाद मुलाहिजा कर जुडिसियल रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में चैकी प्रभारी बलौदा उपनिरीक्षक उदय राम साहू, प्रधान आरक्षक पंकज बाघ, आरक्षक पेखन माथुर, सुभाष यादव, संदीप प्रधान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।