सरायपाली

सड़क की बदहाली से आमजन परेशान.

काकाखबरीलाल,सराईपाली। सरायपाली शहर का मुख्य मार्ग जो एनएच 53 से जोड़ता है की स्थिति बदहाल हो चुकी है घंटेश्वरी मंदिर से लेकर बैतारी गांव तक सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं बरसात होने पर इन में पानी भर जाता है और सड़क में तालाब जैसा नजारा नजर आने लगता है हल्की धूप निकलने पर धूल का गुबार सड़क से उड़ने लगता है, जिससे लोगों को स्वांस संबंधित बीमारियां होने लगी है व्यवसाई परेशान है धूल से उनका सामान खराब हो रहा है होटल व्यवसाई परेशान है धूल के कारण खाद्य वस्तुएं खराब हो रही है जिन्हें फेंकना पड़ रहा है और नुकसान उठाना पड़ रहा है बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन सड़क की समस्या निराकरण हेतु कोई पहल करता नजर नहीं आ रहा है सराईपाली नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना ने बताया कि हमारे द्वारा सराईपाली शहर की मुख्य सड़क को लेकर लगातार आवाज उठाए जाने के बाद प्रशासन में बैठे अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है सड़क की समस्या को लेकर आंदोलन भूख हड़ताल तक किया जा चुका है परंतु इसका कोई असर ना तो अधिकारियों पर देखने को मिल रहा है और ना ही सत्ता में बैठे लोग इस ओर ध्यान दे रहे हैं रैना ने बताया सड़क की समस्या निराकरण हेतु कलेक्टर तक को लिखित में आवेदन दिया गया है उस पर भी कोई पहल होती नजर नहीं रही है सराईपाली की जनता परेशान हैं विशेषकर अग्रसेन चौक सरायपाली के आसपास तथा झिलमिला टाउन हॉल के सामने व झिलमिला चौक मैं सड़क की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है और सबसे अधिक धूल यही उड़ रही है और लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं ।

जल्द प्रशासन शहर की सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं करती है तो सराईपाली में चुनाव के दौरान जो भी भाजपा के मंत्री प्रचार में आएंगे उनको काला झंडा हमारे द्वारा दिखाया जाएगा और उनका विरोध किया जाएगा जिसका जवाबदार स्थानीय प्रशासन और स्थानीय भाजपा विधायक होंगे।

-हरदीप सिंह रैना
(नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका सराईपाली)

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!