सरायपाली
सरायपाली : मोंहदा स्कूल में 350 पौधों का रोपण

सरायपाली (काकाखबरीलाल). शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मोहदा में प्राचार्य टीसी पटेल के मार्गदर्शन व इको क्लब व स्वच्छता प्रभारी होमराज चौधरी के नेतृत्व व दिशा निर्देश में 350 पौधों को विधालय परिसर के चारों ओर बच्चों की सहायता से रोपित किया गया. विधालय के प्राचार्य एवं पर्यावरण प्रभारी के द्वारा बच्चों को पौधा लगाने व उन्हें बचाने के लिए प्रेरित किया गया. पौधारोपण कार्य में के साहु एमआर पटेल बीएल यादव डीपी चौहान वीपी गुप्ता वेणु टिकुलिया गिरजा शंकर चौहान का योगदान रहा.
AD#1
























