सरायपाली
सरायपाली :कार में लगी भीषण आग…. चालक ने कूदकर बचाई जान

सरायपाली (काकाखबरीलाल). रास्ते में खराब हुई एक कार को टोचन कर अन्य कार की मदद से सरायपाली की ओर ले जाया रहा था, इसी दौरान रविवार शाम 5 बजे चट्टीगिरोला के पास एकाएक खराब कार में आग लग गई। खराब कार में सवार वाहन चालक ने कूदकर जान बचाई। आग लगने की सूचना एनएच 53 से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल चालक ने दी। खराब कार में सवार वाहन चालक ने कूदकर जान बचाई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती, तब तक वाहन आधी जल चुकी थी। इस बड़े हादसा में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का कार धू-धू कर सेकंडों में ही जल गया। इससे वाहन मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी होगी। एक बड़ा हादसा टल गया।

AD#1
























