सरायपाली:श्रीमद भागवत कथा 6 से
सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में समय समय पर पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर विशाल श्रीमद भागवत कथा का साप्ताहिक धार्मिक आयोजन आयोजित होता रहता है । इस धार्मिक आयोजनों में काफी संख्या में भक्तगणों द्वारा भाग लिया जाता है । एक सप्ताह तक लगातार कार्यक्रम आयोजित होने से आसपास का माहौल भी भक्तिमय हो जाता है ।
इसी कड़ी में नगर में आगामी 6 से 13 सितंबर तक अग्रवाल धर्मशाला में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ।
इस संबंध में आयोजको ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 सितंबर को कथा महात्म्य एवं कुंती स्तुति , 7 को श्री शुक आगमन, कपिल देवहूति व सती चरित्र , 8 को ध्रुव , ऋषभ , जड़भरत , अजानील व प्रह्लाद चरित्र , 9 को गजेंद्र मोक्ष , वगमन अवतार , श्रीराम जन्म व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव , 10 को बाललीला की गिरिराज पूजन व छप्पनभोग , 11 को महारास , कंसवध व श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह , 12 को सुदामा चरित्र , परीक्षित मोक्ष व शुकदेवजी पूजन तथा 13 सितंबर अंतिम दिवस श्री गीताजी का पाठ , तुलसी वर्षा व हवन पूर्णाहुति का आयोजन किया जायेगा ।
उक्त सभी आयोजन देवभूमि वृंदावन उत्तरप्रदेश के भागवताचार्य आचार्य श्री विष्णु प्रसाद दीक्षित के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा । इन सात दिनों में प्रतिदिन संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का पाठन के साथ ही सजीव झांकियों का भी भक्तगण लाभ उठा सकेंगे ।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता जिंदल बलियाली वाले परिवार के मुकेश , दिनेश , संजय व मनोज अग्रवाल ने सभी धर्मप्रेमियों , नगरवासियों व ग्रामीण जनों से इस सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान कथा यज्ञ में अपनी सहभागिता निभाते हुवे कथा का लाभ उठाएं जाने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है ।