सरायपाली
सरायपाली :युवाओं ने किया चबूतरा निर्माण

गांव के युवाओं द्वारा देवी-देवताओं की पूजा के लिए चबूतरा निर्माण किया जा रहा है। यह स्थान ग्राम से कुछ दूर पर स्थित है, जहां पर रहवासी नहीं रहते है। लोगों का यहां पर आना जाना रहे और पूजा करने में परेशानी न हो, इसके लिए इस स्थान का साफ सफाई कर ग्राम के प्रदीप विशाल, विरेन्द्र बारिक, सुरेश विशाल, प्रफुल्ल विशाल, गोपाल विशाल, महेश विशाल, रोहित विशाल, दिनबंधु यादव, धनुर्जय विशाल, मिनकेतन विशाल, करन यादव, राजेश डडसेना, लक्ष्मण विशाल, राजकुमार विशाल आदि सभी युवाओं ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं के व्यय से खर्च कर पूजा करने, बैठने के लिए चबूतरा निर्माण किया जा रहा है।
AD#1

























