सरायपाली
सरायपाली : क्रिसमस रैली 23 को

सरायपाली । मसीही योद्धा युवा समिति मसीह समाज के तत्वावधान में आगामी 23 दिसम्बर को झिलमिला स्थित मेनोनाइट चर्च मेन रोड से दोपहर 2 बजे से क्रिसमस रैली निकाली जाएगी। रैली के आयोजक समिति के अध्यक्ष अविनाश छत्तर ने बताया कि क्रिसमस रैली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। रैली में आसपास के मसीही समाज के लोगों द्वारा मनोनाइट चर्च झिलमिला मेन रोड से होते हुए जय स्तम्भ चौक तक तथा वापस चर्च में प्रार्थना एवं भोजन के कार्यक्रम के साथ क्रिसमस रैली का समापन होगा।
AD#1

























