
कल्पना नर्सिंग होम@भंवरपुर/कर्राभौना। भंवरपुर क्षेत्र में लगातार सुविधाओं का विस्तार होते जा रहा है। भंवरपुर के पास बसना रोड़ कर्राभौना में कल्पना नर्सिंग होम क्षेत्र के लोगों के लिए काफी सुविधा मुहैया करा रही है। बड़े से बड़े इलाज के लिए लिए आपको बड़े शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसी तारतम्य में आज दिनांक 11 जनवरी दिन रविवार को सुप्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट यतेंद्रनाथ सिंह ( DMRD, DNB, RADIO) कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना ( भंवरपुर) में उपलब्ध रहेंगे। जहां आकर अपना इलाज एंव परामर्श ले सकते हैं।
आपको बता दें कि एनिमली स्कैन गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। एनॉमली स्कैन में गर्भावस्था के लगभग 20 वें सप्ताह में आपके शिशु और आपके गर्भ (गर्भाशय) की बारीकी से जांच की जाती है। इसके लिए लोग पहले बड़े शहरों के चक्कर काटते थे लेकिन अब इसकी सुविधा कल्पना नर्सिंग होम में हो गयी है जिसके लिए अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं 11 जनवरी दिन रविवार को कल्पना नर्सिंग होम में आकर अपना जांच एंव परामर्श ले सकती है।
- दिनांक – 11 जनवरी दिन – रविवार ( पहला एंव तीसरा रविवार को उपलब्ध)
इसके अलावा सोनोग्राफी, डिजिटल एक्सरे, 24/7 घण्टे चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ आपके क्षेत्र में कल्पना नर्सिंग होम सेवारत है।
- पता – कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना ( भंवरपुर), भंवरपुर से 2 किलोमीटर आगे बसना रोड़ में, महासमुंद ( छ. ग.)
- अधिक जानकारी एंव अग्रीम पंजीयन के लिए संपर्क करें – 7974154764 | 9202133358

























