अघरिया हॉस्टल में पहली बार विराजे विघ्नहर्ता, सामाजिक बंधुओं को एकजुट होने का संदेश

रामकुमार नायक, रायपुर – गणपति बप्पा को प्रथम पूजनीय का वरदान प्राप्त है. हर पूजा पाठ और अनुष्ठान में भगवान गणेश जी की पहली पूजा की जाती है. इसके बाद ही दूसरे देवताओं की पूजा होती है. गणेशोत्सव के अवसर पर ज्यादातर चौक चौराहों पर गणपति जी को स्थापित किया जाता है लेकिन राजधानी रायपुर में पहली बार अघरिया समाज के द्वारा गणेश स्थापना कर समाज और पूरे देश की खुशहाली के लिए कामना किया गया है. गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अघरिया समाज की तरफ से अघरिया हॉस्टल डंगनिया रायपुर में, पहली बार गणेश की प्रतिमा स्थापित किया गया है. जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहाभागिता और उत्साह देखते ही बन रही है.
मुख्य रूप से मुकुंद नायक, एस. एल नायक, किशोर पटेल, सरिता पटेल, लता चौधरी की सराहनीय उपस्थिति रही. अध्यक्ष देवचरण पटेल, सचिव खीर सिंधु पटेल, मंजू पटेल, उपाध्यक्ष गजपति पटेल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र पटेल,डॉ भूमिराज पटेल मोहन पटेल, चंद्रमणि नायक,अनिल पटेल,मिनाक्षी पटेल, भुनेश्वर नायक, रिंकू पटेल, देवाशीष, डामदेव, डालेश्वर जी का विशेष सहयोग रहा, इस अवसर पर अध्यक्ष देवचरण पटेल ने कहा की समाज के लिय गर्व का पल है. गणेशोत्सव हमेशा लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का प्रतीक माना जाता है. निश्चित तौर पर समाज के इस पहल से सामाजिक बंधुओं को एकजुट होने का संदेश पहुंचेगा, साथ ही समाज के सभी सदस्यों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया. उक्त जानकारी डॉ भूमिराज पटेल ने दी