सरायपाली
सरायपाली : श्री जगन्नाथ फ्यूल्स में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभाजन विभीषिका समृति दिवस कार्यक्रम

इंडियन ऑयल द्वारा महासमुंद जिले के झिलमिला सरायपाली स्थित श्री जगन्नाथ फ्यूल्स में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभाजन विभीषिका समृति दिवस कार्यक्रम तथा तिरंगा यात्रा का आयोजन इंडियन ऑयल के जिला सेल्स अधिकारी शरद कुमार के नेतृत्व में किया गया जहां विभाजन की विभीषिका संबंधीत जानकारी की बोर्ड प्रदर्शनि लगा कर विभीषिका की पीड़ा को दिखाने का प्रयास किया गया तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जनों का सम्मान किया जिसमेँ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लखनलाल वर्मा के नवासे सौम्य रंजन कानूनगो का सम्मान शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनो को विभाजन के समय की विभीषिका के विषय में जानकारी दी गयी।
AD#1

























