बसना
बसना : लाइन खींचते समय करंट से मौत

बसना थाना अंतर्गत ग्राम बडेसाजापाली अवैध रूप से वायर से लाइन खींचते समय करंट से मौत, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक श्यामलाल खड़िया के परिजन का कथन लिया गया, परिजन ने पुलिस को बताया कि 4 जुलाई 2022 को मृतक श्यामलाल खडिया के द्वारा स्वयं अपनी मर्जी से विद्युत पोल के लाइन से अवैध रूप से वायर से लाइन खींचते समय स्वयं विद्युत करंट से मृत्यु होने पर मृतक द्वारा स्वयं अपराध धारा 304 ए भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से मृतक श्यामलाल खड़िया के विरुद्ध अपराध धारा 304 ए भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.
AD#1
























