वृद्ध महिला ने सम्पत के सर पर हाथ रख दिया आशीर्वाद
।।सेवा समर्पण यात्रा के गाड़ीयों के काफिला देख ग्रामीणों के चेहरों पर छाई खुशी की लहर।।
शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल,बसना:-जैसे जैसे सेवा समर्पण यात्रा समाप्ति की ओर बढ़ रही है वैसे वैसे लोग नीलांचल सेवा समिति के सेवा, सम्मान के इस यात्रा में शामिल होने के लिए लोग अति उत्साहित होकर शामिल हो रहे हैं। लोगों की सोच में परिवर्तन आ रहा है, अब लोग नई सोच की दिशा में बढ़ रहे है, उनको अपने गांव एवं अपने क्षेत्र के विकास की ओर आगे बढ़ाने के लिए नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक श्री सम्पत अग्रवाल जी से जुड़ रहे है,
आज सेवा समर्पण यात्रा बसना विधानसभा के ग्राम जोगीदादर से शुभारंभ कर झारमुड़ा, रजपालपुर एवं देवतराई में यात्रा पहुची, जहां लोग उत्साहित होकर यात्रा का प्रतीक्षा कर रहे थे, और जैसे ही सेवा समर्पण यात्रा के रथ को देख कर उनके चेहरों पर चमक, मुस्कुराहट देखने को मिला और गाड़ी से जैसे ही सम्पत अग्रवाल बाहर निकलें तो ग्रामीणों द्वारा पुष्पमाला एवं चंदन टिका लगाया, और माताओं ने आरती आरती उतारकर स्वागत सम्मान किये।
नीलांचल सेवा समिति जो कि निरंतर क्षेत्र के चहुमुखी विकास हेतु विधानसभा स्तरीय में जन जागरूकता हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वधान में महत्वकांक्षी योजनाओ को बता कर लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर लोगों को शासन के लाभकारी योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है। जिसे सुन कर उन लोगो को भी योजना की जानकारी देकर फायदा दिलवाया जा रहा है।
आज यात्रा के दौरान गांव के वृद्ध जनो द्वारा सम्पत अग्रवाल से लिपट कर अपना पुत्र मानकर कहते है कि बेटा आज गांव में यह समस्या है सम्पत अग्रवाल अपने क्षमता के अनुसार कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश करते हैं सेवा समर्पण यात्रा अब तक यात्रा सैकड़ों गांव में भ्रमण कर चुकी है सभी गांव में समस्या प्राप्त हुई कुछ समस्या गांव में ही निराकरण कर दिया गया है,
और कुछ बड़ी समस्या होती है जिसे सम्पत अग्रवाल तत्काल ही संबंधित विभाग को सूचना प्रदान कर उनसे सहायता प्राप्त कर गांव में समस्या का निराकरण करते हैं, सम्पत अग्रवाल के समाज सेवी को देख कर आज उनके साथ आज हजारो की संख्या में खड़े जन सैलाब उनके साथ है,