बसना : ज्वेलरी दुकान में चोरी मामला दर्ज

बसना. आकाश अग्रवाल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 13 बसना थाना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है । पदमपुर रोड बसना मे बुलबुल ज्वेलर्स का संचालन करता है , उसी काम्लेासक्स में उनके भाई विकाश अग्रवाल का इलेक्ट्रीकल्स का दुकान है । दिनांक 08 अगस्त को 09.00 बजे अपने अपने दुकान को बंद करके घर चला गया था दिनांक 09 अगस्त को सुबह 09.00 बजे दुकान के सामने का शटर खोलकर अंदर वह गया तो देखा कि उनके ज्वेलरी दुकान का साईड का शटर का ताला टुटा हुआ तथा शटर थोडा उठा हुआ था अंदर जाकर उन्होंने देखा तो ज्वेलरी स्टाक बाक्स बिखरा हुआ खाली पडा था, दराज एवं गल्ला टुटा हुआ था तथा गल्ले में रखा नगदी रकम नहीं था फिर उनके भाई विकाश के साथ उसके इलेक्ट्रानिक दुकान को देखा तो उनका भी गल्ला टुटा हुआ था जिसमें रखे नगदी रकम नहीं था । दुकान के उपर छत जाकर देखे तो उपर का शटर टुटा हुआ था । किसी अज्ञात चोर द्वारा रात को छत के उपर शटर को तोडकर दुकान अंदर घुंसकर दुकान में रखे सोने का आभूषण वजनी करीब 350 ग्राम एवं कुछ चांदी के आभूषण कीमती करीब 1700000 रूपये, नगदी रकम 50,000 रूपये जुमला कीमती 1750000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























