सरायपाली : चाकू दिखाकर मोबाइल लूट करने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनाक 01/07/22 को प्रार्थी नरसिंह साहू पिता वृंदावन साहू जाति कोलता उम्र 40 वर्ष साकिन बाराडोली थाना सरायपाली उपस्थिति आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 01/07/2022 को गांव के क्षमानिधि त्रिपाठी के साथ बच्चों के लिए पुस्तक कॉपी खरीदने अपने मोटरसाइकिल प्लैटिना क्रमांक सीजी 06 जीएन 4725 से सरायपाली गया था पुस्तक कॉपी व अन्य सामान खरीद कर वापस गांव जा रहा था शाम 4:00 बजे के आसपास हम लोग ग्राम झिलमिला बोंदा रोड बेरियर के पास पहुंचे थे की छमानिधि त्रिपाठी मोटरसाइकिल को रोककर बोला कि 2 मिनट रुको मैं गुटखा पान लेकर आता हूं कहकर मोटरसाइकिल को लेकर चौक की ओर चला गया उसी समय एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 4638 में तीन-चार लड़के सवार होकर आए और मुझे अकेला देखकर उनमें से एक लड़का पतला सा पास रखे चाकू निकालकर मुझे धमकाने लगा व अन्य लड़के मेरे रियल कंपनी का टच मोबाइल लूटकर भाग गए हैं की रिर्पोट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 271/22 धारा 392,34 कायम कर विवेचना में लिया गया घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई तथा थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा टीम लेकर आरोपीयो की खोजबीन हेतु रवाना हुए जहा ज़रिए मुखबीर सूचना मिला कि ताजनगर झिलमिला निवासी कुछ संदिग्ध लड़के जो नशा सेवन कर कुछ दिनों से गलत कामों में संलिप्त है स्कूल के पास बैठकर नशा सिगरेट पी रहे हैं प्राप्त सूचना तस्दीकी हेतु ताज नगर स्थित स्कूल के पास जाकर 4 संदेही लड़के को हिरासत में लेकर थाना आया पृथक पृथक से पूछताछ करने पर अपना नाम (1) दीपक महापात्र पिता रूपेश महापात्र उम्र 20 वर्ष (2)दिनेश सिंह पिता आनंद सिंह राजपूत उम्र 19 वर्ष(3) इंदर सिंह पिता आनंद सिंह राजपूत उम्र 24 वर्ष (4)बबलू भोए पिता सनत भोए उम्र 24 वर्ष सभी साकीनान वार्ड नंबर 7 ताज नगर सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताएं जो झिलमिला के पास एक व्यक्ति से चारो मिलकर लूट करना स्वीकार किए आरोपियों के संयुक्त कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू मोटर साइकिल रियलमी मोबाइल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया आरक्षक विक्रम लहरे जगदीश मरकाम दिनेश बूढ़ेक व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा
जप्त=घटना में प्रयुक्त(1) एक मोटर साइकिल HF डीलक्स CG 06GT 4638 कीमती 35000(2) घटना में प्रयुक्त आरिपट्टी धार वाला चाकू(3) लूट की मोबाइल रियलमि कम्पनी मोबाइल कीमती 9000रूपए
























