सरायपाली

सरायपाली: बसंत पंचमी में माता-पिता का किया गया सम्मान

 

दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर में बसंत पंचमी पर्व पर मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जी एस तोमर अध्यक्ष दुर्गा शिक्षण व सेवा समिति लंबर अध्यक्षता जी पी पटेल प्राचार्य व विशिष्ट अतिथि कमलेश चौरसिया उपाध्यक्ष, आर आर पटेल कोषाध्यक्ष, राकेश चावला सह सचिव, चरणसिंह नायक भूतपूर्व छात्र उपस्थित थें!

सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | उस अवसर छात्र/छात्राओं द्वारा गीत, कविता, भाषण, एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर अत्यन्त शोभायमान लग रहा था। छात्र/छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की मंदिर, प्रथमपूज्य गणेश की मंदिर एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थान को रंगोली व फूलों से विशेष रूप से सजाया था। आर. आर. पटेल ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजा के महत्व और संस्कार की महत्ता को बताया। जी एस तोमर ने मातृ-पितृ पूजन को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुए सभी माता पिता एवं दर्शको को कहा कि उस प्रकार कार्यक्रम आयोजन होने से बच्चे भी संस्कारवान, गुणवान और चरित्रवान बनते हैं, उनमें माता पिता व गुरुजनों के प्रति सेवाभाव पनपता है, चरण सिंह नायक ने कहा- विद्यालय एक मंदिर है और उस मंदिर के सूरत आपके बच्चे हैं इसीलिए बच्चों में नैतिकता आदर्शवादिता का गुण होनी ही चाहिए और तभी बच्चों में सभी गुण प्राप्त होते है जब विद्यालय में उस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन होते हैं,। माता पिताओ, में फूलबाई – तिरीतराम पटेल, उर्मिला – नीलकंठ साहू, संतोषी-झम्मन चौधरी, सिमरन कौर- राकेश-चावला, बैजन्ती-धनेश साहू, अनुराधा-चिंतामणी जायसवाल, कुन्तला – शनिलाल मैत्री , रुकमणी- दीपक साहू, नलिनी – जितेन्द्र जायसवाल को अंगवस्त्र, श्रीफल, लेखनी व फुलमाला-चंदन से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी एल साहू, एल. के. साहू , सी. आर. जायसवाल टी. आर. जायसवाल, एम.डी. मानिकपुरी, एफ, एस. बरिहा, शिव मैत्री, सुमित चौरसिया, प्रीति साहू, किरण चौधरी, चैन कुमारी, रीया साहू, रीतू, मनीषा साहू का योगदान रहा! कार्यक्रम का संचालन आर के पटेल कार्यक्रम अधिकारी ने किया!

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!