सरायपाली:तीन दिवसीय आत्मरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सराईपाली में प्राचार्य डॉ संध्या भोई के निर्देशन में क्रीड़ा विभाग द्वारा तीन दिवसीय आत्मरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जो दिनांक 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सुबह 8:30 बजे से 10 बजे तक संचालित होगा । पहले दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।श्री राजकिशोर पटेल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ संध्या भोई द्वारा यह कार्यक्रम महाविद्यालय के लिए कितना लाभकारी है इसको बताया गया एवं सभी को बढ़चढ़ के भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया । फिर श्रोतवक्ता के रूप में उपस्थित कुमारी योगेश्वरी एवं प्रवीण कुमार साहू द्वारा लगभग आत्मरक्षा के 10 कौशल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, कोई आपकी बाल को पकड़े तो कैसे करें? कोई आपकी हाथों को पकड़े तो कैसे करें? कोई आपकी गर्दन को पकड़े तो कैसे करें? इत्यादि सभी का अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात हमारे मुख्य श्रोतवक्ता के रूप में उपस्थित श्री सौनक राणा द्वारा करातै की मुख्य विषय पर प्रकाश डाला गया एवं इन सभी घटनाओं में अपना आत्मबल कैसे बनाएं रखना है इसके बारे मे जानकारी दी गई। अंत में आभार व्यक्त श्री प्रवीण कुमार साहू क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया ।

























