वृद्धा आश्रम के लिए दान में दी बेशकीमती 5000 वर्ग फीट जमीन

नगर के मुस्लिम परिवार की पहल, सामाजिक समरसता का दिया संदेश
काकाख़बरीलाल,सरायपाली:-नगर के एक मुस्लिम परिवार ने अपने सर्वधर्म सद्भाव को आगे बढ़ाते हुए पतेरापाली वार्ड स्थिति बेशकीमती 5000 वर्ग फीट जमीन वृद्धाआश्रम के लिए दान में दे दी. परिवार के उपेक्षा का दंश झेल रहे कई वृद्ध जनों को इसमें आश्रय मिलेगा. इसका भूमिपूजन सोमवार को समारोह आयोजित कर किया गया जिसमें नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. वर्तमान दौर में एक इंच जमीन कोई छोड़ने को तैयार नही हैं लेकिन आज भी ऐसे लोग हैं जो अपनी लाखों की जमीन को दान दे रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण यहां का हुसैन परिवार है. वर्तमान में उस जमीन का बाजार भाव 15 लाख से ज्यादा होगा.
भूमिपूजन होने के उपरांत यहां भवन बनाएगा जाएगा. जिसमें परिवार से उपेक्षित, लाचार, जो दर-दर की ठोकर खा रहे हंै ऐसे वृद्धों को रखकर उनकी सेवा की जाएगी. साथ में अंचल के प्रतिभावान विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए छात्रावास का भी निर्माण किया जाएगा. इस पावन कार्य का बीड़ा हुसैन परिवार ने उठाया है. सर्वजन हिताय सामाजिक संगठन अमन फाउंडेशन नामक संस्था बनाकर आगे का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए दानदाताओं से सहयोग भी लिया जाएगा. कार्यक्रम में पहुंचे सेवाभावी लोगों ने इस दौरान भवन निर्माण की सामग्री एवं नगद राशि प्रदान करने की घोषणा भी की. भूमिपूजन अवसर पर समाज सेवी शरद अग्रवाल, मनोज जैन, नरेन्द्र महाराज, भक्तचरण साहू, गोवर्धन पाणिग्राही, मौलाना सत्तार अशरफी, संतोष आदित्य अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, धु्रव मलिक, दासरथी यदु, अमृतलाल पटेल, लालमन प्रधान, सईद खान, मोहन शर्मा, मनोज दास की गरिमामयी उपस्थिति रही. सभी नागरिकों की उपस्थिति के लिए मुबारक हुसैन, जमील हुसैन व फारूख हुसैन ने आभार व्यक्त किया.।

पिता की ईच्छा थी वृद्धों की उपेक्षा न हो
हुसैन परिवार के सदस्य स्व. हाजी निसार हुसैन के प्रेरणा से उनके पुत्रों के द्वारा यह जमीन दान में दी है जो विभिन्न वर्ग, समुदाय के लोगों के काम आ सकेगा. हुसैन परिवार के सदस्य सैय्यद हुसैन, साबिर हसैन, अयूब्ब हुसैन, आशिक हुसैन, शहादत हुसैन, तबारक हुसैन, गालिब हुसैन, मोहम्मद हुसैन के मुताबिक स्व. हाजी निसार की यह चिंता रहती थी कि वृद्ध जनों की किसी तरह से उपेक्षा नही होनी चाहिए. अगर इनके लिए हम कुछ सेवा कर सकें तो यह सबसे बड़ी मानव सेवा होगी. सदस्यों ने बताया कि यह काम जब पूर्ण हो जाएगा तभी उनके लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

























