बसना
कल 13 जून को अघरिया धाम में “श्री कृष्ण मंदिर” के भूमि पूजन समारोह का आयोजन

बसना(काकाखबरीलाल) – अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ के तत्वावधान में बसना के ग्राम पैता अघरिया धाम में समाज के इष्टदेव श्री कृष्ण भगवान के मंदिर हेतु भूमि पूजन का समारोह कल 13 जून सोमवार को रखा गया है. भूमि पूजन समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा किया जाएगा,उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय अघरिया क्षेत्र बसना के वार्षिक अधिवेशन और समाज के प्रतिभावान छात्र – छात्राओं का बाल सभा आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा.
इस समारोह में सम्मिलित होने केंद्रीय समिति रायगढ़ और क्षेत्रीय समिति बसना द्वारा सस्नेह आमंत्रित किया गया है.
AD#1























