छत्तीसगढ़

10वीं पास के लिए नौकरी:असम राइफल ने निकाली 100 से ज्यादा पोस्ट के लिए वैकेंसी

असम राइफल में 10वीं पास वालों के लिए नौकरी का अच्छा मौका है। इसमें राइफलमैन और जनरल ड्यूटी के लिए राइफलवुमन के कुल 104 पदों को भरा जाना है।

फॉर्म भरने की तारीख: इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट इस वैकेंसी के बारे में और अधिक जानने के लिए असम राइफल की ऑफिशियल वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही https://www.assamrifles.gov.in//DOCS/NEWS//RALLY62.pdf लिंक पर जाकर आप इस नौकरी की आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। यह भर्ती स्पोर्ट्सपर्सन कोटे के लिए है।

फॉर्म भरते समय एज लिमिट और कॉलिफिकेशन से जुड़ी जरूरी बातें
असम राइफल में इन पोस्ट के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करना होगा। इसके साथ ही किसी भी इंटरनेशनल, नेशनल प्रतियोगिता,इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप और किसी भी तरह के नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटीशन में भाग लेना जरूरी होगा। अगर आप राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं, तो आप को इन पोस्ट से सेलेक्शन में प्रायोरिटी दी जाएगी।

इस भर्ती के लिए जनरल और OBC कैंडिडेट्स की एज लिमिट 18 से 28 के बीच होनी चाहिए जबकि SC और ST छात्रों के लिए उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।राइफलमैन और राइफलवुमन कैंडिडेट्स की पोस्ट के लिए सिलेक्शन में सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा। इसमें स्पोर्ट्स के हिसाब सर्टिफिकेट दिखाने होंगे। जिन कैंडिडेट्स ने खेल मंत्रालय की तरफ हुई इंटरनेशनल और नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया है। उन्हें वरीयता दी जाएगी।

इसके बाद फिजिकल टेस्ट और फील्ड ट्रायल होगा

फिजिकल टेस्ट में क्वालिफाई करने के लिए मेल कैंडिडेट्स की 170 सेंटीमीटर और फीमेल छात्रों के लिए 157 सेंटीमीटर की लंबाई जरूरी है। छाती को फुलाकर न्यूनतम 5 सेंटीमीटर होना चाहिए। यानी कि अगर आपकी छाती की चौड़ाई 75 सेंटीमीटर है, तो फुलाकर ये 80 सेंटीमीटर न्यूनतम होनी चाहिए। इसके साथ आईसाइट 6 बाई 6 होनी चाहिए।

फिजिकल टेस्ट के बाद कैंडिडेट्स का मेडिकल होगा। इसमें पास करने वालों का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के बेसिस पर किया जाएगा।

स्पोर्ट्स कोटे में इन खेलों के माहिर लोगों के लिए निकली वैकेंसी
असम राइफल की तरफ से स्पोर्ट्सपर्सन कोटे के लिए राइफलमैन और राइफलवुमन के कुल 104 पदों को भरा जाना है। इसमें अलग-अलग खेलों के हिसाब से पोस्ट बांटी गई हैं।

फुटबॉल: 20

रोइंग: 18

तीरंदाजी: 15

एथलेटिक्स: 10

पोलो: 10

क्रॉस कंट्री: 10

कितनी सैलरी मिलेगी
सिलेक्शन प्रोसेस क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स को प्राइमरी ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान उन्हें 22 से 25 हजार रुपए मंथली स्टाईपन दिया जाएगा। ट्रेनिंग पीरियड खत्म होने के बाद उन्हें 7th पे कमीशन के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।

महत्वपूर्ण बातें :
ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होने की तारीखः 26 मार्च 2022

एप्लिकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीखः 30 अप्रैल 2022

एप्लिकेशन चार्ज सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए: 100 रुपए

एससी / एसटी/ महिलाओं के लिए: फ्री

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!