खल्लारी: तुमलोग तालाब के पानी को गंदा कर रहे हो कहकर मारपीट

लेखराम ने खल्लारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कोकडी में रहता हैं । 10 वीं तक पढालिखा हैं । रोजी मजदुरी करता हैं । दिनांक 16/04/2022 को करीबन 01 बजे गांव के सितबाबा तालाब में मेरे साथी पुष्पेन्द्र यादव, करण पटेल, योगेश यादव, के साथ नहाने गया था। तालाब में हम चारों नहा रहे थे। आपस में हंसी मजाक कर रहे थे। इसी बीच गांव का संतोष भारती व चित्रकुमार भारती आये एवं तुमलोग तालाब के पानी को गंदा कर रहे हो कहकर। साले भोसडी के अश्लील गाली गुप्तार करने लगे तब हमलोग तालाब से बाहर पचरी में आये और बोले हमलोगों को क्यों गाली दे रहे हो बोलने पर तुमलोग रोज रोज तालाब के पानी को गंदा कर देते हो बोलकर मां बहन की अश्लील गाली देने लगे एवं संतोष भारती द्वारा डण्डे से मुझे एवं मेरे साथी करण पटेल, पुष्पेन्द्र यादव, योगेश यादव को मारपीट किया। मारपीट से मेरे सिर निचे चेथी भाग में चोंट आया। योगेश यादव के सिर के चेथी भाग एवं दोनो जांघ के पीछे भाग में चोंट आया पुष्पेन्द्र यादव के सिर के गर्दन चेथी भाग में दायें गाल में चोंट आया, करण पटेल के बांये हाथ के कलाई पेट में पीठ भाग में चोंट आया है। मारपीट करते गांव के दिनेश पटेल, कामता पटेल, देवलाल पटेल, गेंदलाल पटेल देखे सुने जानते है। पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
























