एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें अब प्रतिदिन चलेगी

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और बिलासपुर से गेवरा रोड के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन अब प्रतिदिन (डेली) होने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए इन दोनों ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है। 26 फरवरी से अमल शुरू होगा।अभी तक ट्रेन नंबर 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जो कोरबा से अमृतसर के बीच चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को चलती थी और अमृतसर से गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बिलासपुर के लिए रवाना होती थी। इसी तरह ट्रेन 08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को किया जा रहा था। अब 26 फरवरी से इन दोनों ट्रेनों को रेलवे प्रतिदिन चलाने जा रहा है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।रायपुर स्टेशन से होकर जोधपुर, जयपुर, अजमेर जाने वाली ट्रेनें कुछ दिनों तक परिवर्तित मार्ग से गंतव्य स्टेशन तक पहुंचेंगी। क्योंकि रेलवे के जोधपुर मंडल में भी मेड़तारोड़, जोधपुर सेक्शन में दोहरीलाइन कनेक्टीविटी कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा है।
17 फरवरी को विशाखापट्टनम से चलने वाली भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ स्टेशन से होकर भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी।
19 फरवरी को भगत की कोठी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया भगत की कोठी, मारवाड़, अजमेर, फुलेरा होकर आएगी। ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे ने तारीखें घोषित कर दी है।
23 फरवरी को पुरी से चलने वाली पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जयपुर,अजमेर, मारवाड़, जोधपुर होकर चलेगी। रायपुर स्टेशन से होकर जोधपुर, जयपुर, अजमेर जाने वाली ट्रेनें कुछ दिनों तक परिवर्तित मार्ग से गंतव्य स्टेशन तक पहुंचेंगी।























