बसना: शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सरसस्वती शिशु मंदिर बसना में ’’अभिव्याक्ति’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सरसस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बसना व अन्य स्थानों में ’’अभिव्याक्ति’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के दिशा निर्देशन में अति0पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी विकास पाटले व थाना प्रभारी लेख राम ठाकुर के नेतृत्व में थाना बासना क्षेत्र के अंतर्गत.. हमर पुलिस हमर संग के बैनर तले ‘‘अभिव्याक्ति‘‘ नारी सम्मान पर विशेष कार्यक्रम चलाये गये। महिलाओ को अपने सम्मान के लिए सदैव जागरूक होने को प्रेरित किया एवं महिलाओ को आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार को सुखमय व उत्तम बनाने को जागरूक करते हुये महिलाओं को अपने परिवार को नशा व अपराध से दूर रहने को प्रेरित कर उन्नति के लिए महिलाओ को जागरूक होना,सक्रीय होना,मुखर होना आवश्यक है। अतः अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओ को सम्मानित कर उन्हें उन्नमुखी कृत करना है आगे निर्भीक होकर साहसी बनने को जागरूक किया जा रहा है। उपस्थित छात्राओं को अभिव्याक्ति एप्स डाउनलोड कराए व महत्वपूर्ण जानकारी भी दिए। अपराध से दूर रहकर अपराधमुक्त समाज का निर्माण करने में पुलिस का सहयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया साथ ही अभिव्यक्त्ति पाम्पलेट वितरण किया गया। साइबर अपराध व ऑन लाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी बसना, महिला आरक्षक अन्नु भोई, पुलिस बालमित्र रोशना डेविड द्वारा उपरोक्त बाते बताई गयी। शिक्षिकाये एवं बालिकायें व अन्य उपस्थित रहे पुलिस विभाग की इस कार्य की सराहना की गई।























