महासमुंद : बच्चे मोबाइल से पढ़ेंगे किताबें

साइटसेवर्स इण्डिया ने जिले में छत्तीसगढ़ समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत दृष्टिबाधित बच्चों को शैक्षिक गुणवत्ता व डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से दृष्टिबाधित व अल्पदृष्टियान बच्चों के लिए मोबाईल फोन की बोर्ड हैडफोन एवं डेजी प्लेयर का प्रशिक्षण हुआ। मास्टर ट्रेनर अरविन्द कुमार शर्मा द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से मोबाईल में अंतरराष्ट्रीय बुकशेयर लाइब्रेरी पर शासन की पुस्तकों को डाउनलोड करना व पढ़ना सिखाया। साथ ही मोबाइल में दृष्टिबाधित बच्चों के शिक्षण को सुगम्य व बाधारहित करने के लिए क्रियात्मक बदलाव करना सिखाया गया।इसी प्रकार डेजी प्लेयर द्वारा बच्चे विषय वस्तु को रिकार्ड करना, टाइम चेंज करना, बुकशेयर लाइब्रेरी में किताबें पढ़ना, रेडियो को चलाना, नेवीगेशन की के माध्यम से पूर्णतः परिचित करवाया गया। प्रशिक्षण की सफलता के मार्गदर्शक के रूप में साइटसेवर्स के राज्य परियोजना अधिकारी गौरव जैन, प्रशिक्षण के मुख्य आयोजनकर्ता के रूप में साइटसेवर्स के जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार निषाद व जिला समावेशी विशेष शिक्षक लोकेश कुमार साहू एवं राज्य तकनीकी सलाहकार (समावेशी शिक्षा) करन सिंह सिसोदिया ने विशेष भूमिका का निर्वाहन किया।























