छत्तीसगढ़
STF ने तस्करों से जब्त किया 5 नग दो मुंहा सांप, करोड़ों रुपए है कीमत, तांत्रिक क्रियाओं के लिए किया जाता है उपयोग
जिले में STF ने वन्यजीव की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 नग दो मुंह के सांप को बरामद किया है। इस सांप को रेड सैंड बोआ सांप कहा जाता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक सांप की कीमत 25 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। STF का दावा है कि ये देश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। एसटीएफ टीम ने गंगोत्री वेयरहाउस खुडैल के पास नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाशी ली।
इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों के पास से एक बैग जब्त किया। बैग में 5 दो मुंह के सांप मिले। बताया जाता है कि इस सांप का उपयोग कई प्रकार की तांत्रिक क्रियाओं और दवाइयां बनाने में किया जाता है।