छत्तीसगढ़

सरायपाली: सात जुआरी नगदी रकम के साथ पकडा़ए

सम्पूर्ण राज्य में व्याप्त कोरोना महामारी के मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने गुल्ल जुआ, जुआ/सट्टा, अवैध शराब, अवैध गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिनके तहत् थाना/चौकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी कि इसी दौरान दिनांक 04.08.2021 को मुखबीर से सूचना मिली की थाना सरायपाली क्षेत्र ग्राम छिंदपाली के जंगल खार के पास गुल्ल जुआ का फड लगा रहे है और जुआ खेल और खिलवा रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, सायबर सेल व थाना सरायपाली पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया।

खिलाडी इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना सरायपाली पुलिस की टीम के लिए यह एक चुनौती थी सायबर सेल महासमुन्द पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व कार के माध्यम से फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 07 जुआडियों को पकडा गया। जिसमें जुआडियान 1. गिरजा पटेल पिता स्व0 श्री कुलेश्वर पटेल उम्र 41 वर्ष सा. अचानकपाली थाना सारंगढ जिला रायगढ 2. सुनिल बलेचा पिता गोपीचंद बलेजा उम्र 38 वर्ष साकिन सरायपाली वार्ड नं. 11 शंकर कालोनी सरायपाली 3. सुखविंदर सिंह पिता अमर सिंह उम्र 35 वर्ष सा. वार्ड नं. 07 शास्त्रीनगर झिलमिला थाना सरायपाली 4. विनोद अग्रवाल पिता स्व. वेदप्रकाश अग्रवाल उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड नं. 06 सरायपाली थाना सरायपाली 5. अशोक चौधरी पिता स्व. श्री गिरधारी लाल चौधरी उम्र 40 वर्ष सा. चट्टीगिरोला थाना सरायपाली 6. शैलेंद्र यादव पिता श्री चंद्रशेखर यादव उम्र 35 वर्ष सा. सारंगढ वार्ड नं. 10 थाना सारंगढ जिला रायगढ 7.मारूथराव शिंदे पिता मुकुंदराव शिंदे उम्र 54 वर्ष सा. सरायपाली वार्ड नं. 10 थाना सरायपाली जुआडियान के पास से कुल नगदी रकम 70,110/- रूपये तथा 06 बाईक, 07 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कुल जुमला कीमती लगभग 1,96,400/- रू एवं गुल्ल गोटी 02 नग, 01 डिब्बा व 01 नग फर्श पत्थर जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् थाना सरायपाली में कार्यवाही की जा रही है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव, सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, प्रआर श्रवण कुमार दास, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव आर. चम्पलेश ठाकुर, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, शुभम पाण्डेय, पीयूष शर्मा, युगल पटेल, ललित यादव, त्रीनाथ प्रधान, देव कोसरिया, शैलेश ठाकुर, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, लाला राम कुर्रे एवं सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा किया गया है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!