सांकरा: शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे युवक को गिरफ्तार किया
सांकरा पुलिस ने शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे युवक को गिरफ्तार किया 01.04.2022 को हमराह आरक्षक 250,185 के जुर्म जरायम पतासाजी हेतु देहात रवाना हुआ था कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम झग्रेनडीह मोड के पास एक व्यक्ति लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है हमराह स्टाफ तथा गवाह प्रेमलाल चन्द्रा एवं गोविन्द साहू के साथ घटना स्थल पर जाकर शराब रेड की कार्यवाही किया गया पीने वाले भाग गये पिलाने वाला पकडा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील कुमार भोई पिता श्री धनेश्वर भोई उम्र 26 साल जाति संवरा साकिन झग्रेनडीह थाना सांकरा जिला महासमुंद का होना बताया तथा जिसके कब्जे से 05 नग झिल्ली का खाली पैकेट , 05 नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी, 07 नग पानी पाऊच बरामद किया गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 36(C) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.