छत्तीसगढ़
गुरुजी को भारी पड़ा अंडे का धंधा , ग्रामीणों ने सरेराह पर लगा दी क्लास
जिले में एक ऐसे शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्कूल टाइम पर बच्चों को पढ़ाने की बजाय अंडे की बिक्री के लिए जाते दिख रहा है। एक आटो रिक्शा में अंडे को लादकर ये शिक्षक दुकानों में बेचने जा रहा था।
बताया जाता है कि शिक्षक कटेकल्याण ब्लॉक के गुडसे प्राथमिक शाला में पदस्थ है। स्कूल के समय पर रोजाना की तरह अंडे बेचने के लिए बाजार जा रहा था। स्कूल के बच्चों ने ग्रामीणों को जब मामले की जानकारी दी, तो ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को सड़क पर ही धर दबोचा और जमकर क्लास ली। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कटेकल्याण बीईओ से की है। बीईओ ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।