बसना

बसना: अवैध गांजा परिवहन करते 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफतार

बसना( काकाखबरीलाल). श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुलकर व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली सुश्री अपूर्वा क्षत्रीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा पविहन,  शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 25.06.2021 को सिटी ग्राउंड पदमपुर रोड बसना के पास वाहन चेकिंग के दौरान  पदमपुर ओडिसा की ओर से आ रही बोलेरो क्रं0 MP 36 BB 1862 में दो व्यक्ति सवार थे जिन्हें नाम पता पुछने पर 1 हरिशचंद सिवारे पिता घांसीराम सिवारे जाति सिवहरे (बनिया) उम्र 57 साल निवासी नवगांव परम कालोनी थाना नवगांव जिला छतरपुर मध्यप्रदेश, 2. अनिल कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद जाति श्रीवास उम्र 39 साल निवासी चुडैल मुहल्ला मुस्करा थाना मुस्करा जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश बताया जो वाहन से गांजा की गंध आने पर वाहन को बारीकी से तलाशी लेने पर पुलिस को चकमा देने के लिए बोलेरो वाहन के छत में लोहे के चेंबर बना दिखा जिसे वेल्डींग को उखाडकर देखने पर चेंबर अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया ।  कि उक्त आरोपियो के कब्जे से 1. 60 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 60 कि0ग्रा0 किमती 600000 रुपये  2.  एक सफेद रंग के बोलेरो क्रं0 MP 36 BB 1862  कीमती करीबन 500000 रूपये, 3. तीन नग मोबाईल फोन, 4  नगदी रकम 900 रूपये कुल राशि 1106900रू को जप्त कर आरोपियो को गिरफतार कर अपराध धारा 20(ख),29 नार0 एक्ट की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी0 जितेन्द्र कुमार विजयवार, प्र0आर0 मानसिंग साहू, आर0 धनाराम कुर्रे, यशवंत ध्रुव, दिलीप टण्डन, उमेश साहू का योगदान रहा ।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!