रायपुर

महिला शिक्षक के बारे में अभद्र टिप्पणी सहित गंभीर आरोप हुए सही साबित,3 शिक्षक सस्पेंड

रायपुर(काकाखबरीलाल)। जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के 3 शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और यह कार्रवाई सोशल मीडिया में वायरल हुए एक ऑडियो के आधार पर हुई है जिसमें संकुल समन्वयक मुन्ना राम बारिक जो कि सहायक शिक्षक एलबी के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला हीरापुर में मूल रूप से पदस्थ है और चंचल प्रसाद पैकरा जो कि सहायक शिक्षक एलबी के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला सुकबासुपारा में पदस्थ है के बीच की बातचीत का था , यही कार्यरत एक महिला शिक्षिका ने बीडीसी के माध्यम से संकुल समन्वयक की शिकायत की थी इसे लेकर संकुल समझ मत नाराज थे और उन्होंने सहयोगी शिक्षक से बातचीत करते हुए महिला शिक्षिका के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी और जब यह ऑडियो वायरल हुआ तो उन्होंने इसे लिखित स्वीकार भी किया जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है मुन्ना राम बारीक के ऊपर महिला कर्मी को दूरभाष में अमर्यादित गाली गलौज अवैध राशि की मांग और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप भी प्रथम दृष्टया सही पाया गया है ।

सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल करने वाला शिक्षक भी हो गया निलंबित

सबसे मजेदार बात यह है कि यह ऑडियो जिन 2 शिक्षकों के बीच बातचीत का है उसे एक तीसरे शिक्षक ने सोशल मीडिया में वायरल किया था और उस पर भी कार्रवाई की गाज गिर गई है । शासकीय प्राथमिक शाला चिमटापानी में मूल रूप से पदस्थ और घोघरा प्राथमिक शाला में शिक्षक षष्ठीदेव प्रधान ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया था और उनके इस कृत्य को सिविल सेवा आचरण अधिनियम के विपरीत मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें भी निलंबित कर दिया है

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!