राज्य में महाविद्यालयीन परीक्षाएं ऑफ लाइन ली जाएगी अथवा ऑनलाइन तय नहीं

रायपुर (काकाखबरीलाल). राज्य में महाविद्यालयीन परीक्षाएं ऑफ लाइन ली जाएगी अथवा ऑनलाइन इसको लेकर अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि संशोधित पाठ्यक्रम को लेकर यूजीसी ने कोई भी दिशा-निर्देश नहीं दिया है इसलिए अभी तक गाइड लाइन जारी नहीं की है।
राज्य में महाविद्यालयों में प्राध्यापक भ्रम की स्थिति में है इसका मुख्य कारण सिलेब्स है। पाठ्यक्रम में कितना पढ़ाना है यह तय नहीं किया गया है। प्राध्यापकों के अनुसार परीक्षाएं विलंब से हुई तथा परीणाम भी देरी से आए। इसके कारण पूरा पाठ्यक्रम सीमित समय में कराया जाना संभव नहीं है अध्यापन में तथा कोर्स पूरा करने में व्यवहारिक कठिनाईयां आ रही है। राज्य में महाविद्यालयों में परीक्षाएं लेने का समय आ गया है लेकिन कोर्स पूरा नहीं हो पाया है।
उच्च शिक्षा संचालक शारदा वर्मा का कहना है कि राज्य में संशोधित पाठ्यक्रम के लिए हमने यूजीसी को पत्र लिखा है लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई भी पत्र नहीं आया है जिसके कारण अभी तक कोई गाइड लाइन जारी नहीं हुई है।