कैंडल मार्च एवं मौन धरना कर शहीद वीर जवानों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि,युवा कांग्रेस की रही महत्वपूर्ण भूमिका

बसना(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई नक्सली मुठभेड़ में शहीद 22 जवान की आत्मा की शांति के लिए युवक कांग्रेस विधानसभा बसना के नेतृत्व में बसना विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज शहीद वीर नारायण सिंह चौक में श्रद्धांजली दी गई। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नक्सली हमले शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च जलाकर प्रार्थना कर दो मिनट का मौन धारण किया। विधायक प्रतिनिधि मनजीत सिंह सलूजा ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में अब तक शहीद 22 जवान जिसमे डीआरजी के 8 जवानों, सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के 7 जवानों, सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन के 1 जवान और एसटीएफ के 6 जवानों के शहीद हुये हैं। जबकि 31 अन्य जवान घायल हुये है। और कोबरा बटालियन का एक जवान अब भी लापता है। नक्सली हमले पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। जिला उपाध्यक्ष इस्तियाक खेरानी ने जवानों के शहादत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मेरे विचार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हैं। वीर शहीदों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखा जाएगा। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष खालिद दानी ने जवानों के शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं। देश उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तनवीर सईद ने सुरक्षाकर्मियों के शहादत पर शोक व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी तौकीर दानी, मोहतासिब दानी, सरफ़ाज़ खेरानी, दुकली तांडी, रमेश सूर्या, अनिक दानी मधु नाग, निर्मल दास, गौतम बंजारा, राकेश भारतीय, अशोक सागर, अविलास कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश्वर साव, रनदीप सलूजा, रफीक खान, मधु नाग, बलराज बेहरा, शहबाज खान, मनीराम टाडे, राजीव टंडन, कन्हैया रात्रे, अजय दानी, मनीष यादव, गजराज विशाल, विशाल नंद, नरेंद्र यादव हरि बोल भाई, प्रकाश साहू, अनिल यादव, अभिषेक साहू, रविंद्र सेठ, देवेंद्र कलछत्र पटेल, हेमलाल साहू सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।