बसना

बसना: वाहन चेकिंग के दौरान पकडी गई नगदी रकम

 

 

बसना. पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद  धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को जिले मे अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में

कार्यवाही 01-* आज दिनांक 15.11.2023 को हमराह स्टाफ पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग हेतु पदमपुर रोड सिटी ग्राउंड के सामने बसना की ओर रवाना हुआ था कि वाहन चेकिंग के दौरान पदमपुर रोड से बसना की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन महेन्द्रा पीकअप क्र0 OD08T3027 को रोककर चेक किया गया वाहन में दो व्यक्ति सवार मिला तथा 36 नग खाली केज ट्राली में लोड था चालक परिचालक का नाम पता पूछताछ उन्होने अपना अपना नाम क्रमश: 01 दामोदर मेहेर पिता स्व0 मधु मेहेर उम्र 45 साल निवासी हरशिंकर रोड पिपलबहाल थाना लाठोर जिला बलांगीर उडिसा एवं 02 शिव मेहेर पिता दामोदर मेहेर उम्र 22 साल निवासी हरशिंकर रोड पिपलबहाल थाना लाठोर जिला बलांगीर उडिसा का रहने वाला बताया। पीकप वाहन के कैबिन की तलाशी लेने पर कैबिन अंदर बने डिक्की अंदर रखे 100, 200, 500 के नोट जुमला रकम 1,70,000 रूपये भारतीय करंसी नोट रखे मिला नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जिसके द्वारा उक्त रूपये रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लेख करने पर कुल 1,70,000 रूपये भारतीय करंसी नोट एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप वाहन क्र0 OD08T3027 किमती 5,00,000 रूपये, 36 नग खाली केज कीमती 36,000 रूपये जुमला कीमती 7,06,000 रूपये होना पाया गया जिसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर उपरोक्त रकम एवं वाहन को जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।

*कार्यवाही 02-* आज दिनांक 15.11.2023 को हमराह स्टाफ पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग हेतु जगदीशपुर रोड ओवरब्रीज के नीचे बसना की ओर रवाना हुआ था कि वाहन चेकिंग के दौरान बसना सिटी की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन टाटा डीई 207 पीकअप वाहन क्र0 CG04JC4320 को रोककर चेक किया गया वाहन में एक व्यक्ति सवार मिला जिसका नाम पता पूछताछ उन्होने अपना अपना नाम निखिल अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 11 पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया। पीकप वाहन के कैबिन की तलाशी लेने पर कैबिन अंदर ड्रायवर के बगल सीट में एक काला रंग का बैग था जिसे अंदर 50, 100, 200, 500 के नोट एवं 5 रूपये के सिक्का सहित जुमला रकम 3,07,925 रूपये भारतीय करंसी नोट रखे मिला नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जिसके द्वारा उक्त रूपये रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लेख करने पर कुल 3,07,925 रूपये भारतीय करंसी नोट एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप वाहन क्र0 CG04JC4320 किमती 4,00,000 रूपये, जुमला कीमती 7,07,925 रूपये होना पाया गया जिसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर उपरोक्त रकम एवं वाहन को जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।

*नाम जिनसे रकम जप्त की गई -*
01 दामोदर मेहेर पिता स्व0 मधु मेहेर उम्र 45 साल निवासी हरशिंकर रोड पिपलबहाल थाना लाठोर जिला बलांगीर उडिसा

02 शिव मेहेर पिता दामोदर मेहेर उम्र 22 साल निवासी हरशिंकर रोड पिपलबहाल थाना लाठोर जिला बलांगीर उडिसा एवं

03 निखिल अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 11 पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ0ग0

*जप्त संपत्ति :-*
01 दो प्रकरण में कुल नगदी रकम 4,77,925 (चार लाख ससत्तर हजार नौ सौ पन्द्रह रूपये)
02 घटना में प्रयुक्त वाहन महेन्द्रा पीकअप वाहन क्र0 OD08T3027 कीमती 5,00,000 रूपये
03 घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा डीई 207 पीकअप वाहन क्र0 CG04JC4320 कीमती 4,00,000 रूपये
04 36 नग खाली केज कीमती 36,000 रूपये
*कुल जुमला 14,13,925 रूपये (चौदह लाख तेरह हजार नौ सौ पन्द्रह रूपये)*

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु०अधिकारी (पुलिस) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना बसना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक, प्र.आर. महेन्द्र पटेल, देवेन्द्र निषाद, आरक्षक किशोर साहू, कमल जांगडे, बसंत जोल्हे, निर्मल बरिहा एवं संदीप बारिक के द्वारा की गई है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!