देश-दुनिया

बच्चा न होने पर खरी खोटी कहती थी सास बहु ने किया कुछ ऐसा लोगों के उडे़ होस

पटना (काकाखबरीलाल) पटना के परसा बाजार गांव से एक मामला सामने आया है जहां पर एक बहू ने अपनी 55 वर्षीय सास को चाकू से गोदकर मार डाला और उसके बाद खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. हत्यारिन बहू ने वहशीपन की सभी सीमाओं को पार करते हुए सास की हत्या करने के बाद उसकी एक आंख भी निकाल ली.

घटना मंगलवार सुबह की है जब 33 वर्षीय ललिता देवी ने अपनी सास धर्मशिला देवी की सिर में चाकू गोदकर हत्या कर दी. जिस वक्त बहू ने अपनी सास की हत्या की उस वक्त मृतक महिला का पति और उसका बेटा घर पर मौजूद नहीं था.

सास को मौत के घाट उतारने के बाद बहू ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि, ऐसा करने में बहू 40 फ़ीसदी जल गई. ललिता देवी का इलाज फिलहाल पटना के पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है.

गांव के लोगों को जब इस घटना के बारे में मालूम चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर धर्मशिला देवी के शव को खून में लथपथ पाया और उसके सिर पर कई बार चाकू से वार किया गया था. मौके पर पुलिस को खून में सना चाकू और मृतक महिला की आंख भी निकली हुई मिलीपुलिस सूत्रों के मुताबिक, बहू ललिता देवी और उसकी सास धर्मशिला देवी में रिश्ते पिछले कुछ महीनों से काफी खराब हो गए थे. बताया जाता है कि ललिता देवी मां नहीं बन पा रही थी और इसी के कारण उसकी सास उसे लगातार उसे ताने दिया करती थी.

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस बिंदु पर भी तफ्तीश की जा रही है कि कहीं बहू के मां नहीं बन पाने के कारण उसकी सास ने जो उसे ताना दिया, उसी से परेशान होकर तो कहीं ललिता देवी ने उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया? इस पूरे मामले में धर्मशिला देवी के पति राम कुमार ने अपनी बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!