बाइक सवार बदमाशों ने मीडियाकर्मी को मारा चाकू
रायपुर (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ के रायपुर में पता नहीं बता पाने के चलते रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक मीडियाकर्मी को चाकू मार दिया। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मीडियाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र के रजबंधा मैदान की है।जानकारी के मुताबिक, अश्वनी मिश्रा एक स्थानीय अखबार में काम करते हैं। वे रविवार रात करीब 11 बजे अपने रजबंधा मैदान स्थित ऑफिस के बाहर ही एकात्म परिसर के सामने खड़े हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उनसे राजातालाब जाने का पता पूछा। इस पर अश्वनी ने नहीं पता होने की बात कही। इसके बाद बदमाश वहां से आगे बढ़ गए। कुछ दूर जाकर खड़े हो गए। इसके बाद एक बाइक सवार युवक दौड़ता हुआ आया और चाकू निकालकर अश्वनी की जांघ में मार दिया। चीख सुनकर ऑफिस के अन्य लोग बाहर निकले, लेकिन उससे पहले ही बदमाश वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि बदमाश नशे में धुत थे।