सरायपाली

लाइफ केयर हॉस्पिटल सरायपाली : हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक त्रिपाठी 10 नवम्बर को उपलब्ध रहेंगे, वात रोग , चलने में परेशानी, लकवा, जोड़ों में दर्द एंव अन्य सभी प्रकार के इलाज के लिए संपर्क करें

लाइफ केयर हॉस्पिटल@सरायपाली। लाइफ केयर हॉस्पिटल कुटेला चौंक सरायपाली में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक त्रिपाठी 10 नवंबर दिन रविवार को उपलब्ध रहंगे। यहां आकर मरीज हड्डियों से सम्बंधित वात रोग (रूमेटाइड डिसऑर्डर), चलने में दर्द, लकवा का इलाज, सरल व जटिल ट्रामा, कुल्हे के जोड़ो में दर्द, उठने बैठने में तकलीफ, खेल में लगी चोट, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, सुबह जोड़ो में अकड़न होना, घुटने के पुराने दर्द आदि सभी प्रकार की परेशानियों का समाधान कर सकते हैं।

  • प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थो) एफजेआरएस, एफएसआईए, सीसीजेआरडी, सीसीएमएमटी
  • 10 नवंबर 2024, दिन रविवार को उपलब्ध रहेंगे
    समय :- सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
  • नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है।

उपलब्ध इलाज

मिनिमम इनवेसिव तकनीक द्वारा घुटने व कूल्हे का प्रत्यारोपण
• असफल टी. के. आर व टी. एच. आर का उपचार (रिवीजन सर्जरी)
• गोल्डन नी रिप्लेसमेंट
• ड्यूल मोबिलिटी हिप रिप्लेसमेंट
• वात रोग (रूमेटाइड डिसऑर्डर)
• चलने में दर्द
• लकवा का इलाज
• सरल व जटिल ट्रामा
• कुल्हे के जोड़ो में दर्द
• उठने बैठने में तकलीफ
• खेल में लगी चोट
• पीठ के निचले हिस्से में दर्द
• सुबह जोड़ो में अकड़न होना
• घुटने के पुराने दर्द

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें :- लाइफ केयर हॉस्पिटल
कुटेला चौक – सरायपाली महासमुंद (छ.ग.)
98269-29494

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!