कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बिजराभांठा पंचायत में सेनिटाइजर का छिड़काव

बसना(काकाखबरीलाल)।कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के उद्देश्य से बसना जनपद के बिजराभांठा पंचायत में सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। पंचायत के मुखिया कुमार सिंग चौधरी के दिशा निर्देश एवं पंचो के देखरेख में पंचायत के विभिन्न टोला व मुहल्ले को सैनिटाइज कार्य शुरू कराया गया है।
सरपंच कुमार सिंग चौधरी ने ग्राम पंचायत बिजराभांठा के साथ आश्रित ग्राम कलमीदादर व मिलाराबाद में कोविड-19 कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा । सैनिटाइजर का छिड़काव गांव के गलियों,चौक-चौराहों,घर, स्कूल परिसर, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, सांस्कृतिक मंच, नल और नल के आसपास, नालियों में, सार्वजनिक स्थलों पर किया गया। इससे कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी और हर व्यक्ति सुरक्षित रह सकेगा।कोरोना संकट काल मे संक्रमण से बचाव हेतु सेनिटाइज छिड़काव से पंचायत वासियों में काफी खुशी है,एवं सरपंच के कार्यों की सराहना हो रही है।