छत्तीसगढ़बसना

बसना: भव्य शोभायात्रा के साथ सद्गुरु कबीर साहेब का प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया..

हजारों की संख्या में मानिकपुरी समाज के महिला पुरुष एवं बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया

शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल: पूज्य मानिकपुरी पनिका समाज विकासखंड बसना के द्वारा संत शिरोमणि सद्गुरुकबीर साहेब का प्राकट्य महोत्सव भव्य शोभायात्रा के साथ धूमधाम से मनाया गया. वार्ड नंबर 6 स्थित कबीर नगर के कबीर आश्रम में महंत प्रेमदास बसना ,महंत महेश दास हाड़ापथरा ,दीवान पतिदास मानिकपुरी पीपलखूंटा एवं घसिया दास पौसरा के द्वारा पूजा पाठ कर समाज के महिला पुरुष बच्चों की उपस्थिति में कबीर साहेब की आरती की गई . इसके बसना जोन के अध्यक्ष जगदीश दास के नेतृत्व में कबीर आश्रम से भागवत पार्टी डीजे की गीत संगीत कबीर वाणी के साथ शोभा यात्रा पूर्वाहन 11:00 बजे प्रारंभ हुई .नगर के प्रमुख मार्ग गुप्ता होटल के सामने कबीर चौक के निर्माण हेतु सफेद पताका का खंभा गाड़ कर तथा पूजा अर्चना के साथ कबीर चौक निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया. इसके बाद शोभा यात्रा मुख्य मार्ग में कन्या शाला चौक,बाजार रोड चौक ,शहीद वीर नारायण सिंह चौक, थाना चौक, अजमेर फ्यूल्स चौक होते हुए बंजारी चौक से पुनः वापस बसना स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण बसना पहुंची . जहां शोभा यात्रा सभा में परिवर्तित हो गई।

संत शिरोमणि कबीर दास अनुराग सागर ग्रंथ के दोहा चौपाई को छत्तीसगढ़ में पहली बार भागवत गीत के रूप में प्रस्तुत कर संगीत के साथ नृत्य किया गया

सभा में बसना विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं अन्य समाज के सभी प्रमुखों के स्वागत संबोधन एवं उनका शाल ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंट कर मानिकपुरी समाज की ओर से सम्मानित किया गया . कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बसना विकासखंड के मानिकपुरी समाज के लगातार 15 साल से अधिक समय तक अध्यक्ष रहे महंत प्रेमदास की भागवत टीम रही. जिसने सदगुरु कबीर साहेब के अनुराग सागर के दोहा चौपाई को छत्तीसगढ़ में पहली बार भागवत गीत के रुप में प्रस्तुत कर नृत्य गायन किया. उक्त भागवत पार्टी ने शोभायात्रा में उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

बसना विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं अन्य समाज प्रमुखों का शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मान

सदगुरु कबीर साहेब का प्राकट्य महोत्सव मनाने के लिए विगत एक सप्ताह से बसना विकासखंड के विभिन्न जोन प्रमुखों के द्वारा गांव गांव दौरा कर तैयारियां की जा रही थी . प्राकट्य महोत्सव मनाने हेतु मानिकपुरी समाज में जबरदस्त उत्साह था. आज जैसे ही 28 जून को सूरज ने अपना किरण बिखेरना शुरू किया बसना विकासखंड के विभिन्न कबीर आश्रम , कबीर धर्मशाला , कबीर चौरा एवं मानिकपुरी समाज के प्रत्येक घरों में दीप प्रज्वलित कर कबीर साहेब की विशेष पूजा अर्चना , आरती की गई . दिनभर कबीर वाणी गूंजता रहा .तथा अपने परिवार के लिए तथा क्षेत्र के लोगों के सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई. इसके पश्चात बसना विकासखंड के सभी गांव से मानिकपुरी समाज के महिला ,पुरुष ,बच्चे हजारों की संख्या में बसना विकासखंड मुख्यालय में प्राकट्य महोत्सव मनाने पहुंचे .जहां कबीर आश्रम में सभी लोग इकट्ठा हुए . आश्रम में कबीर साहेब की सामूहिक आरती की गई .इसके पश्चात कबीर आश्रम से रिमझिम बारिश के बिच शोभायात्रा बसना के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होते हुए मंडी प्रांगण पहुंची . शोभायात्रा में हजारो की संख्या में महिला, पुरूष एवं बच्चे कबीर वाणी के धुन में तीन घंटों से जारी रिमझीम बारिश के साथ नाचते- गाते ,थिरकते हुए कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण में पहुचे. शोभायात्रा के दौरान नगर में मुस्लिम समाज ,सतनामी समाज एवं विभिन्न समाज प्रमुखों द्वारा मानिकपुरी समाज के लोगों को सदगुरु कबीर साहेब के प्राकट्य महोत्सव की बधाई दी गई . तथा शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों के लिए उनके द्वारा जल पान का व्यवस्था किया गया था.
शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण में पहुचने पर समाज के लोगो द्वारा भारतीय संस्कृति के रीतिरिवाजों से स्वागत किया गया. पूज्य पनिका समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री राजा देवेंद्र बहादुर सिंह थे . कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक एवं बसना नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने की . विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष चन्द्रशेखर पांडे, भूमि विकास बैंक जिला महासमुंद के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी , कांग्रेस नेत्री श्रीमती उषा पटेल मंचस्थ थे. कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियो एवं समाज प्रमुखों के द्वारा परम् पूज्य सतगुरु कबीर साहेब जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया . कबीर भजन गायक द्वारा पाटकर द्वारा कबीर गीत भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई . उसके पश्चात कार्यक्रम में शामिल हुए समस्त अतिथियो का पुष्पहार एवं तिलक से भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से पूर्व राज्यमंत्री श्री देवेंद्र बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि कबीरदास निष्पक्ष और निडर कवि और समाज सुधारक थे 500 साल पूर्व उन्होंने बेबाक दोहा चौपाई के माध्यम से समाज हित में जो विचार बोए थे उनका विचार आज भी समाज में प्रासंगिक है . कार्यक्रम को अध्यक्षीय आसंदी से संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक एवं नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने कहा कि आज के युग में कबीर साहेब की वाणी प्रासंगिक है उनकी वाणी समस्त मानव जाति के सार्थक जीवन जीने के लिए आवश्यक है . कबीर की वाणी अकाट्य है. धरती में आज तक उनका विकल्प के रूप में अन्य कोई संत पैदा नहीं हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. एन के अग्रवाल, तौकीर दानी, मंडल अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, तनवीर सईद , जगदीश प्रधान, अनन्त सिंह वर्मा, टीकेलाल साव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिमन्यु जायसवाल, सतीश भोई, चौहान समाज के प्रमुख अमर नाग, सतनामी समाज के प्रमुख अभय धृतलहरे, कोलता समाज के प्रमुख मुंशी प्रधान , कुम्हार समाज के नरेन्द्र पांडे , अघरिया समाज से ओम प्रकाश चौधरी सहित सभी परम समाज प्रमुखों का साल ओढाकर सम्मान किया गया . इस अवसर पर मानिकपुरी समाज बसना परिक्षेत्र के अध्यक्ष जगदीश दास राजन, उपाध्यक्ष निर्मल दास, सभापति दूरबीन दास , लक्ष्मण दास बढ़ई , महंत प्रेमदास , सचिव प्रदीप दास ब्लॉक अध्यक्ष सेवक दास दीवान कोषाध्यक्ष साहेब दास राजन पीपलखुटा परिक्षेत्र के अध्यक्ष सी. डी. बघेल कोषाध्यक्ष पति दास मानिकपुरी सभापति दयादास गुढ़ियारी, संरक्षक बहादुल दास, बरौली जोन से उपाध्याय महेश दास सचिव विजय दास कोषाध्यक्ष मोहनदास, अध्यक्ष ब्रजबिहारी दास, बड़े साजापाली परिक्षेत्र से प्रमुख शोभी दास, अध्यक्ष रोहित दास ,सचिव विक्रम दास, भंवरपुर जोन से अध्यक्ष सुंदरदास सचिव रामप्रसाद , प्रमुख गोरेलाल मानिकपुरी, ब्लॉक उपाध्याय महेश दास भंवरपुर , पौसरा जोन से दीवान घसिया दास, अध्यक्ष गंगा प्रसाद दास ,सचिव ,बड़ेडाभा जोन से पदुम दास, जिला उपाध्यक्ष शौक़ी दास, सेतु दास, तिलंजनपुर जोन से अध्यक्ष मलिन दास,दया दास, सहित बडी संख्या मानिकपुरी समाज के महिला पुरुष बच्चे हजारों की संख्या में उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!