छत्तीसगढ़रायपुर

ब्लड कैंसर से जूझ रहा 13 साल का मासूम कृष पिता ने की मदद की अपील,आयुष्मान योजना का नहीं मिल रहा लाभ

काकाखबरीलाल:-छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला के बगीचा नगर का तेरह वर्षीय कृष सोनी ब्लड कैंसर से पिड़ित है जिनके पिता नगर के बजार मे दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। शुरुवाती इलाज के दौरान ब्लड कैंसर का पता नहीं चल पाया। अम्बिकापुर में कुछ दिन इलाज चलने के बाद कृष को रायपुर के मेकाहारा हास्पिटल मे भर्ती कराया गया जहाँ ब्लड चढ़ाने के बाद भी हालत मे कोई सुधार नही आया।
एनजीओ के मदद से मासूम कृष को बालको हास्पिटल रायपुर मे भर्ती कराया गया है जहां प्रारंभिक जांच मे चिकित्सको ने ब्लड कैंसर की पुष्टि की है अब तक के जांच के रिपोर्ट मे लगभग 50 हजार रुपए खर्च हो चुके है वही लगभग 16 हजार रुपए अस्पताल का अब तक बकाया है।
वहां के चिकित्सको ने बताया की लगभग ढ़ाई साल तक इसका ईलाज चलेगा जिसका खर्च लाखो मे होगा। असमर्थता जताते हुए बेबस पिता ने जब कहा कि जब इलाज नहीं करा पाऊंगा इतने पैसे नही है व्यवस्था करना पड़ेगा तो डाक्टरो ने कृष को रिलीफ कर दिया। कुछ देर बाद ही कृष के यूरिन से ब्लड आने लगा जिसके बाद चिकित्सको ने कृष को फिर से भर्ती करने को कहा। अस्पताल का पहले हि पैसा बकाया है वही अब पिता के पास वापस घर जाने तक का पैसा नही फिर हाल कृष अभी बाल्को हास्पिटल रायपुर मे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है

कृष सोनी के मदद के लिए एन.एस.यू.आई.सक्ती ने उठाया कदम इसकी जानकारी जैसे ही एन.एस.यू.आई.सक्ती विधानसभा के अध्यक्ष रवि गवेल को मिली तब उन्होने कृष के पिता को फोन करके वहा की स्थिति की जानकारी ली और आज ही स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री टी.एस.सिंह देव को पत्र लिखकर कृष के मदद करने हेतु निवेदन किया एंव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी सहित एन.एस.यू.आई. के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा
को भी शोसल मिडिया एंव पत्र के माध्यम से सूचित किया जिसमे सक्ती विधानसभा एन.एस.यू.आई के अध्यक्ष रवि गवेल, उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल, विकास राठौर,श्याम महंत,पुष्पेन्द्र देंवागन,लोकेश,सहित छात्र संगठन के लोग उपस्थित थे।

आप सभी से विनम्र निवेदन मासूम कृष के पिता को यथासंभव सहयोग देकर मानवता को जीवंत रखने का प्रयास करें।कृष के उन्नत स्वास्थ्य के लिए आप हम सब मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करें।

(कृष की मां नीलम सोनी के खाते में आप यथासंभव सहयोग राशि जमा कर सकते हैं।)

Neelam Soni
A/C : 34173152512
IFSC : SBIN0005493
SBI BAGICHA

कृष के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए उसके पिता के मोबाईल नंबर 6261592 817 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

AD#1

KakaKhabarilaal

क्षेत्र के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल काकाखबरीलाल डॉट कॉम में विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे... @09165277346

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!