कोरोना वायरस के बीच ओडिशा सरकार ने लांकडाऊन को लेकर बड़ा फैसला लिया

उड़ीसा (काकाखबरीलाल)देश में जारी कोरोना वायरस महामारी के बीच ओडिशा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जून में हर सप्ताह के अंतिम दो दिन राज्य के 11 जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कहा है कि जून में प्रतिएक सप्ताह के अंतिम दो दिन राज्य के 11 जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।
इससे लोग एक महीने में आठ दिन घर में ही रहेंगे। इसी तरह प्रतिदिन शाम 7 बजे से सुबह के 5 बजे तक कुल 10 घंटे का कर्फ्यू जारी रहेगा। इस कफ्यू से लोग एक महीने में 300 घंटे घरों में बिताएंगे। लॉकडाउन और कर्फ्यू को मिलाकर देखा जाए तो लोग एक महीने में 17 दिन अपने घर में ही रहेंगे। सीएम का कहना है कि ऐसा होने से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और जांच करने में बहुत सहूलियत होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खबर लिखे जाने तक ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार 478 हो गई है। इनमें 988 मामले एक्टिव हैं और 1 हजार 481 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस के कारण राज्य में 9 लोगों की मौत हो गई है।

























