स्कूली बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता , व्यक्तित्व विकास में सुदृढ़ता लाने के उद्देश्य से “उपचारात्मक शिक्षण सह कार्यशाला ” कार्यक्रम का आयोजन हुआ

पिथौरा (काकाखबरीलाल) । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में पदस्थ शिक्षक छबिराम पटेल एवं प्राथमिक शाला ठाकुरदिया कला में कार्यरत सहायक शिक्षक विजयकुमार अनंत के संयोजन में रविवार 11 नवम्बर को स्कूली बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता , व्यक्तित्व विकास में सुदृढ़ता लाने के उद्देश्य से “उपचारात्मक शिक्षण सह कार्यशाला ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपचारात्मक शिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम में कक्षा 6 वीं से 8 वीं व 5 वीं के बच्चे उपस्थित रह कर शैक्षिक ज्ञान का लाभ उठाए। यह नवाचार शिक्षण कार्य से खास तौर से उनके लिए शुरुआत की गई है ,जो बच्चे शैक्षिक रूप से कमजोर व पिछड़े हैं । इस शैक्षिक नवाचार उपचारात्मक सह कार्यशाला कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक छबिराम पटेल ने बताया कि आज के इस उपचारात्मक शिक्षण सह कार्यशाला में अंग्रेजी माध्यम स्कूल पिथौरा के सहायक शिक्षक रोशन कुमार डड़सेना ,छबिराम पटेल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला व प्राथमिक शाला में विजयकुमार अनंत के द्वारा विषय हिन्दी, अंग्रेजी का शिक्षण कार्य व व्यक्तित्व विकास ,चरित्र निर्माण की बुनियादी शिक्षा देकर कई उपयोगी एवं शैक्षिक गतिविधियां कराई गई। इस तरह के आयोजन का यह सातवें रविवार था। उपचारात्मक शिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक छबिराम पटेल एवं सहसंयोजक विजयकुमार अनंत के संयोजन में यह शैक्षिक नवाचार का आयोजन प्रति रविवार को सुबह 9 बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक किया जा रहा है।जो कि इस कार्यक्रम को आगामी फरवरी तक संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है । इस छात्र हितार्थ नवाचार पहल की शाला प्रबन्धन एवं विकास समिति के अध्यक्ष मेलाराम ठाकुर, पूर्व सरपंच भानुराम ठाकुर ,विद्याधर पटेल ,पूर्व जनपद सदस्य महेशसिंह दीवान , कांसीराम दीवान, विश्राम ध्रुव , मनोज दीवान, सरपंच श्रीमती कुंती चौहान, उप सरपंच चमन पटेल ,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के .के. ठाकुर , एबीईओ लीलाधर चौधरी ,लक्ष्मी डड़सेना , ओमप्रकाश देवांगन, बी आर सी सी एफ. ए. नंद , कर्मचारी संघ प्रमुख उमेश दीक्षित, हायर सेकेंडरी स्कूल कौहाकुड़ा के प्राचार्य अनूप दीक्षित, समन्वयक विद्यानंद पटेल , हलधर पटेल ,कौतुक पटेल एवं सन्तोष गुप्ता, मनराखन ठाकुर ने सहराना की है।

























