बसना के 3 किराना दुकानों को, निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य का सामान बेचने पर लगी फटकार,हुई कार्यवाही

बसना(काकाखबरीलाल)।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली कुणाल दुदावत व तहसीलदार बसना ललिता भगत, नायब तहसीलदार ममूर्ति दिवान, खाद्य निरीक्षक बसना कमल नयन साहू और बसना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राहकों की शिकायत पर तय विक्रय मूल्य से कंही ज्यादा कीमत पर किराना सामानों की बिक्री करने के कारण बसना नगर की तीन किराना की दुकान जफर किराना स्टोर्स, अख्तर किराना स्टोर्स, हरीश किराना बसना पर छापेमार कार्यवाही कर तीनो किराना दुकानों को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है जाफर किराना दुकान वाले 18 रुपये के खरीदी आलू 40 रुपये एवं अन्य सामग्रियों पर अधिक मूल्य होने से ग्राहक पूरी तरह से परेशान होकर अनुविभागीय एवं तहसीलदार को शिकायत की, शिकायत सही साबित होने पर दुकानों को छापेमारी की कार्यवाही की गई।

उक्त संबंध में बसना तहसीलदार ललिता भगत का कहना है कि मीडिया के माध्यम से एवं कई लोगों से शिकायत प्राप्त हुआ था की निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य में सामान बेची जा रही थी, जिस पर पूरी टीम के साथ जाकर पता लगाया शिकायत सही पाए जाने पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई।